
सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर की गई युवक की हत्या
RJ News
अवनीश पाल, हापुड। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्रांर्तगत स्थित डेहरा रामपुर गांव के एक बंद मकान में मंगलवार सुबह युवक का लहुलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर हत्या की गई थी। लोगों की माने तो युवक को तीन दिन से नहीं देखा गया। मंगलवार को घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने अंदर कूद की देखा तो युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजकर हत्या कांड का खुलासा करने में लगी है। घटना का खुलासा करने को पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
शव के पास मिली रॉड
सूचना पाकर बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम दीवार खुदकर मकान के अंदर प्रवेष किया। कुर्सियां व अन्य सामान टूटा हुआ था। जहां युवक मृत अवस्था में पड़ा था। मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। पुलिस का मानना है कि वारदात से पूर्व युवक और हत्यारों के बीच हाथापाई हुई है। पुलिस ने घटना स्थल से लोहे की रॉड बरामद की है। रॉड पर खून के धब्बे लगे थे। पुलिस ने युवक का षव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
अधिकारियों ने किया मौका मुआयना
एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने मौका मुआयना किया। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर बुलवाकर जांच उपयोगी नमूने एकत्र कराए। उन्होंने बताया कि मृतक रामलखन गांव में अकेला रहता था। वह खेती बाडी करता था। जांच में पता चला कि उसने छह अगस्त को परिवार से बात की थी। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।