नेत्र जांच शिविर में 74 ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
13 को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित
RJ NEWS
प्रदीप पानचाल, बागपत। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को लहचौड़ा गांव में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी आंखों की जांच कराई।
डॉ. ताहिर ने बताया कि शिविर में कुल 74 मरीजों की नेत्र जांच की गई और उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। विशेष रूप से 13 मरीजों को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है, जिससे उनके दृष्टि संबंधी समस्याओं का समाधान जल्द ही सुनिश्चित होगा।
शिविर के सफल संचालन में डॉ. गौरव, आई टेक्नीशियन शिवसरन, लैब टेक्नीशियन अनिल कुमार के साथ-साथ आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने इस पहल की भरपूर सराहना की और कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होते हैं।
भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि स्वास्थ्य सेवाएं हर वर्ग तक पहुंच सकें। – अस्मिता लाल, जिलाधिकारी बागपत