
ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से पूर्व में कई मौत होने का आरोप
RJ NEWS
पंकज उपाध्याय, शामली। थानाभवन नगर क्षेत्र के मोहल्ला छिपियान में एक ट्रांसफार्मर के चारों ओर ग्रिल नहीं लगाई गई है। आरोप है कि ट्रांसफार्मर खुला होने से पूर्व में कई हादसे हो चुके हैं। लोगों इसके विरोध में प्रदर्षन कर नाराजगी व्यक्त की है। उधर निगम अधिकारियों ने जल्द समस्या का समाधान कराने का आष्वासन दिया है।

मोहल्ला छिपियान के रहने वाले सरोज शर्मा, रेखा पांचाल, आशु शर्मा, रिंकू, गोवर्धन सैनी, आकाश कश्यप, कन्हैया कश्यप, कन्हैया सैनी, सुदेश, नीरज पांचाल, जतिन, क्रिश, शिमला सैनी ट्रांसफार्मर के पास एकत्र हुए। उन्होंने ट्रांसफार्मर खुले में रखा होने के कारण बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी व्यक्त की। उनका आरोप था कि बिजली निगम अधिकारियों से कई बार ट्रांसफार्मर के चारों ओर ग्रिल लगाने के मांग की जा चुकी है लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते। ट्रांसफार्मर खुले में रखे होने के कारण पूर्व में तीन लोगों की जान जा चुकी है। बारिष के मौसम में आसपास करंट उतरने का खतरा बना रहता है। लोगों ने बताया कि रास्ते पर तीन स्कूल भी हैं। जहां नौनिहाल षिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। उन्हें इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। ट्रांसफार्मर खुला होने के कारण हादसे की आषंका बनी रहती है। आरोप है कि एसडीओ व जेई से कई बार इसकी षिकायत कर ट्रांसफार्मर के चारों ओर ग्रिल लगाने की मांग की जा चुकी है लेकिन मामले में कोई अहम कदम नहीं उठा रहे हैं। अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण लोगों में उनके प्रति नाराजगी है। लोगों ने जल्द समस्या का समाधान न होने पर बडे़ आंदोलन की चेतावनी दी है।